Friday, April 14, 2017

होम्योपैथिक चिकित्सा से संबंधित गलत धारणाएं
1. यह धारणा  कि होम्योपैथिक दवाइयां एलोपैथिक, आयुर्वेदिक एवं अन्य दवाओं के साथ नहीं चल सकती गलत है. 
2. यह  धारणा अवैज्ञानिक है कि इन दवाइयों का असर प्याज-लहसुन, तंबाकू, सिगरेट, शराब, पान एवं अन्य वस्तुओं के लेने से समाप्त हो जाता है.
3. यह तथ्य गलत है कि इनका असर धीरे-धीरे लंबे समय के बाद होता है.
4. यह गलत  एवं अवैज्ञानिक तथ्य है कि होम्योपैथिक दवाइयां रोग को पहले बढ़ाती हैं फिर ठीक करती हैं.
5. यह गलत है की होम्योपैथिक दवाइयां लेने के आधे घंटे के पहले या बाद में कुछ नहीं खाना चाहिए  इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है.
6. होम्योपैथिक दवाइयों को हाथ से छूने पर उनका असर कम या समाप्त हो जाता है यह सत्य नहीं है.
7.  यह तथ्यहीन एवं अवैज्ञानिक है की होम्योपैथिक दवाइयां मुंह से सेवन करने  पर ही असर करती हैं और किसी अन्य माध्यम से सेवन करने पर नहीं.

8. यह अवैज्ञानिक एवं गलत है की होम्योपैथिक दवाइयां सिर्फ क्रॉनिक बीमारियों में ही अच्छा असर करती हैं एक्यूट में नहीं

No comments:

Post a Comment

Other than kidney failure patients who should take Homeopathic treatment for Kidney? 1. Healthy persons, who have strong family histo...